Aadhaar Card Alert – इस प्रकार के आधार कार्ड मान्य नहीं ! UIDAI ने उठाया सख्त कदम ! ऐसे आधार कार्ड भुलकर भी न बनाये !

 Aadhaar Card Alert – इस प्रकार के आधार कार्ड मान्य नहीं ! UIDAI ने उठाया सख्त कदम ! ऐसे आधार कार्ड भुलकर भी न बनाये  !

Aadhaar Card Alert

Table of Contents

1. Aadhaar Card Alert:

1.1 दुकान में बनाये जाने वाले Aadhaar PVC Card मान्य नहीं होगा–

1.2 यह आधार कार्ड होंगे वैलिड (मान्य) –

1.3 UIDAI से 50 रू में ऑडर करे नया आधार पीवीसी कार्ड –

1.4 UIDAI Official Twit –




Aadhaar Card Alert:– भारत में किसी दस्तावेज की बात की जाए जो हर कार्य में इस्तेमाल होता है, वो है आधार कार्ड(Aadhaar Card)। भारत में आधार कार्ड बहुत ही आवश्यक डॉक्युमनेट हो गया है। क्यूंकि आधार कार्ड से हमारी बहुत सी जानकारियां जुडी होती है। आधार सिर्फ पहचान का ही प्रमाण नहीं है , बल्कि अभी सरकारी और ग़ैर – सरकारी लाभ के लिए भी बहुत जरुरी होता है। अब तो आधार बच्चो के एडमिशन के लिए एक बहुत जरुरी डॉक्यूमेंट हो जाता है। परन्तु मौजूदा समय में आधार से जुड़ी एक खबर सामने आई है।


दुकान में बनाये जाने वाले Aadhaar PVC Card मान्य नहीं होगा–

जहां एक ओर भारतीय लोगों के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी कामों से लेकर बच्चों के एडमिशन तक के लिए भी आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है वही UIDAI ने आधार कार्ड में सिक्योरिटी को लेकर ग्राहकों के लिए चिंता जताई है। UIDAI हाल ही में एक ट्वीट किया है, और ट्वीट के माध्यम से लोगों जानकारी दी है। कि ऐसे Aadhaar PVC (पॉली विनाइल क्लोराइड कार्ड) Card जो दुकान में तैयार किए जाते है, ऐसे कार्ड मान्य नहीं होंगे। क्यूंकि दुकान द्वारा बनाये जाने वाले आधार कार्ड में सिक्योरिटी नहीं होती है।


यह आधार कार्ड होंगे वैलिड (मान्य) –

UIDAI ने कहा है, इन website- uidai.gov.in के द्वारा जारी किये,सभी आधार जैसे ई-आधार, आधार लेटर या आधार पीवीसी कार्ड वैलिड (मान्य) होंगे, और इन आधार कार्ड का कही पर भी यूज कर सकते है। UIDAI की वेबसाइट से आप फ्री में e aadhaar डाउनलोड कर सकते है। पर अगर आप Aadhaar PVC Card यूज करना चाहते है, तो इसके लिये आपको 50 रूपये शुल्क देना होंगा।


UIDAI से 50 रू में ऑडर करे नया आधार पीवीसी कार्ड –

अगर आप आधार पीवीसी कार्ड यूज करना चाहते है, तो ऐसे में आप UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVCUIDAI पर जा सकते है, और 50 रूपये देकर नया आधार PVC कार्ड ऑडर कर सकते है। जैसे ही आप ऊपर दी गयी लिंक से आधार कार्ड ऑडर करेंगे, इसके 10 – 12 दिन के अंदर आपके घर पर पोस्ट ऑफिस के जरिये Aadhaar आ जाएगा।

UIDAI Official Twit –